श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारंभ दिनांक 17 जुलाई 2023 से होने जा रहा है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम मे प्रवेशित नव-प्रवेशित छात्राओं के स्वागत हेतु महाविद्यालय मे विभिन्न स्तर पर तैयारियां जोरों पर है।
शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने हेतु विस्तृत टाइम-टेबल हो रहा डिजाइन
महाविद्यालय शैक्षणिक गुणवता को उत्तम बनाने हेतु प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी Arts, Commerce, Bio-Science, Computer-Science एवं Management विभाग द्वारा विस्तृत समय-सरिणी (Time Table) डिजाइन की जा रही है ताकि महाविद्यालय के विषय-विशेषज्ञों से विद्यार्थी अधिक से अधिक ज्ञान अर्जन कर सकें।
12:30 बजे तक लगेंगे 5 लेक्चर
महाविद्यालय के समय में भी व्यापक परिवर्तन के आसार है। एक प्लान यह भी तैयार किया जा रहा है कि 50 मिनट के 5 लेक्चर्स लगाए जाकर महाविद्यालय का समय प्रातः 7:40 से दोपहर 12:30 तक कर लिया जाए, जिससे दूरस्थ ग्रामीण अञ्चल से आने वाली छात्राएं नियमित रूप से महाविद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करें और विधिवत समय पर अपने-अपने घर पहुँच सकें।