हम शपथ लेते हैं कि कभी रैगिंग नहीं करेंगे; एंटी-रैगिंग डे पर छात्राओं ने ली शपथ

0

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय उच्च शिक्षण संस्थान के साथ-साथ उच्च संस्कार प्रदाता संस्थान की भूमिका का निर्वहन भी करता आया है और कर रहा है। यहाँ छात्राओं के बीच घृणा, बड़ा-छोटा, सीनियर-जूनियर का भाव कभी नहीं आता। यहाँ या तो सब अच्छी मित्र होती है या छोटी-बड़ी बहन। महाविद्यालय में आज तक एक भी रैगिंग का प्रकरण नहीं बना और ना ही किसी भी छात्रा ने अन्य छात्रा को किसी भी कारणवश परेशान किया है। 

उक्त विचार महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने एंटी-रैगिंग डे के अवसर पर आयोजित शपथ समारोह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्राओं के बीच व्यक्त किए। 

ज्ञात हो कि रैगिंग को रोकने व रैगिंग के खतरों पर अंकुश लगाने के लिए यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों हेतु नियमावली तैयार की है। सभी संस्थानों को प्रावधानों के अनुसार निगरानी तंत्र सहित कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने और कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया है। 

इसी कड़ी में आज महाविद्यालय में छात्राओं ने अपने कर्म, क्रिया और विचार से कभी भी रैगिंग ना करने की शपथ ली तथा महाविद्यालय को रैगिंग मुक्त महाविद्यालय बनाए रखने का संकल्प लिया। 

Tags: Anti Ragging Day Celebration, Pledge

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top