आजादी दो, चार या दस वीरों की नहीं अपितु हजारों - लाखों वीर जवानों की शहादत का परिणाम है। हमें अपने बड़ों का सम्मान हमेशा करना चाहिए। शैक्षणिक, सामाजिक गतिविधियों के साथ ही आवश्यकता है धार्मिक गतिविधियों पर ध्यान देने की। यदि हमने ईश्वर पर आस्था रखी, तो निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
उक्त विचार उमियाधाम परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंदौर जिला पाटीदार समाज के अध्यक्ष श्री बलराम जी पाटीदार ने व्यक्त किए।
श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय एवं माँ उमिया पाटीदार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उमियाधाम परिसर में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। महाविद्यालय की NCC कैडेट्स ने सलामी दी। तत्पश्चात NCC कैडेट्स को शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तमजी मुकाती ने की। विशेष अतिथि के रूप में राऊ प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री संजय जी पाटीदार एवं देवपुत्र पत्रिका के कार्यकारी संपादक श्री गोपाल जी माहेश्वरी उपस्थित थे। साथ ही न्यासमण्डल के समस्त सदस्य उपस्थित थे।
छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री माहेश्वरी ने कहा कि भारत माता जन्म देने वाली माँ के बराबर है। हम प्रतिदिन अपनी जन्मदाता माँ से तो बात करते है, पर हमने कभी हमारा बोझ उठाने वाली भारत माता से दो मिनट भी बात की। कभी दो मिनट भी हमने आँखें बंद कर ध्यान लगाया। कभी सोचा कि हमारी भारत माता क्या चाहती है? बड़ी नौकरी और अच्छी कमाई के लालच में हम सब उनको छोड़कर विदेश जाना चाहते है। कभी हमने सोचा उनको हमसे क्या उम्मीदें है?
कार्यक्रम में विद्यालय व महाविद्यालय की छात्राओं ने भाषण, नृत्य, गीत गायन, आदि प्रस्तुतियां दी।