श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में बी.एड. (B.Ed.) एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (Post Graduate Program) मे प्रवेशित छात्राओं हेतु 22 अगस्त 2023, मंगलवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों की जानकारी दी गई और विगत उपलब्धियों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया। साथ ही परिसर में संचालित अन्य पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय संचालन समिति सचिव श्रीमती इंदिरा पाटीदार ने छात्राओ को शिक्षा का महत्व बताया और नियमित महाविद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने छात्राओं को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।
महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ. सरिता शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को समय की पाबंदी और अनुशासन का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और अपनी आंतरिक क्षमताओं का विकास करते हुए सार्थक जीवन की ओर अग्रसर होना चाहिए।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया और अपनी शैक्षणिक योग्यता और रुचियों के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक बिभा छाजेड़ ने किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापकगण डॉ. निशा पवार, डॉ. रुचि सिंह, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. नेहा सेंगर, श्रीमती सुनीता गीते, श्रीमती शिवानी चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।