22 सितंबर को होगा 'शिक्षक सम्मान समारोह 2023'

0

श्री अंबिका पटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत शिक्षक एवं सहयोगी स्टाफ सदस्यों का सम्मान प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में किया जाना है। यूं तो प्रत्येक वर्ष यह आयोजन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन जी के जन्मदिवस 'शिक्षक दिवस' (5 सितंबर) पर ही आयोजित होता है, परंतु इस वर्ष यह आयोजन 22 सितंबर 2023 को आयोजित किया जा रहा है। 

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में दिनांक 22 सितंबर 2023 को 'शिक्षक सम्मान समारोह 2023' का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त आयोजन वरिष्ठ शिक्षाविद तथा मध्य प्रदेश शासन द्वारा अधिकृत NAAC फेसिलिटेटर डॉ. स्वागता गुप्ता के मुख्य आतिथ्य तथा ट्रस्ट अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम जी मुकाती की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। 

उक्त समारोह में श्री उमिया कन्या महाविद्यालय, माँ उमिया पाटीदार कन्या छात्रावास तथा श्री उमिया कन्या विद्यालय/महाविद्यालय यातायात समिती के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top