अन्न का एक-एक कण और जल की एक-एक बूंद अमूल्य है। हम में से बहुत से लोग हैं जो जाने-अनजाने ढेर सारा खाना रोज वैस्ट कर देते हैं। जबकि यही खाना दुनिया के किसी कोने में भुखमरी से जूझ रहे लोगों के लिए जीवनदान हो सकता है, जो हमारे घर और होटल के कूड़ेदान में हमारे द्वारा डाल दिया जाता है।
ज्ञात हो कि वर्ल्ड अवेयरनेस डे ऑन फूड वेस्ट प्रतिवर्ष 29 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने मुख्य उद्देश्य खाने की बर्बादी रोकने के लिए लोगों को जागरूक और प्रेरित करना है। अगर हर व्यक्ति अपने स्तर पर खाना बचाने की कोशिश करे और उसे बर्बाद करने की बजाय किसी भूखे जरूरतमंद व्यक्ति को दे तो देश-दुनिया में भुखमरी के हालात में सुधार आना संभव है।
महाविद्यालय में छात्राओं को देश-दुनिया के किसी कोने में व्याप्त भुखमरी के हालातों से अवगत कराने और अपनी नियमित आदतों में सुधार लाने से मिलने वाले विश्व व्यापी समाधान से परिचित करवाना है।
महाविद्यालय में दिनांक 29 सितंबर 2023 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक छात्राओं को 'भोजन का अपशिष्ट स्वच्छता में बाधक' विषय पर अपने विचार व्यक्त करना होंगे। इच्छुक छात्राएं एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट नम्रता सावंत से संपर्क कर प्रतियोगिता के नियम एवं निर्देश विस्तृत रूप से समझ सकती है।
![]() |
सूचना क्रमांक 36/2023-24 |