दिनांक 27 सितंबर 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 'विश्व पर्यटन स्थल पर स्वच्छता एक अनिवार्य अंग' विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक छात्राओं को अपना नाम महाविद्यालय की एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट नम्रता सावंत को प्रविष्ट कराना होगा।
प्रतियोगिता दिनांक 27 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगी। प्रतिभागी छात्राओं को अपना पक्ष रखने हेतु लगभग तीन मिनट का समय दिया जावेगा।
ज्ञात हो कि, इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व में इस बात को प्रसारित तथा जागरूकता फैलाने के लिए हैं कि किस प्रकार पर्यटन वैश्विक रूप से, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा आर्थिक मूल्यों को बढ़ाने में तथा आपसी समझ बढ़ाने में सहायता कर सकता है।
![]() |
सूचना क्रमांक 35/2023-24 |