धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

0

 श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में 24 सितंबर को रविवार होने के कारण 25 दिसंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के 54वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ एवं उप-प्राचार्या डॉ. सरिता शर्मा ने स्वयंसेवकों को जीवन में सभी के प्रति सेवा भाव रखने का संकल्प दिलवाया। 

साँस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने विभिन्न संस्कृति के नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही बेटी पढ़ाएं, स्वच्छता, नशा  मुक्ति  पर जागरुकता नाटक का सुन्दर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों का सम्मान प्राचार्य एवं उप-प्राचार्या ने किया। 

कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्या, उप प्राचार्या, रासेयो समन्वयक प्रा. प्रीति उपाध्याय, प्रा. सुनीता पांचाल एवं अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम समस्त स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालयीन छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top