महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों, सूचनाओं तथा जानकारियों को छात्राओं एवं पालकगण तक सुगमता से पहुचाने हेतु महाविद्यालय नित नए नवाचार कर रहा है। श्री उमिया कन्या महाविद्यालय का न्यूज पोर्टल पूरे मध्य भारत का एकमात्र न्यूज पोर्टल है, जो छात्राओं को महाविद्यालय से जुड़ी जानकारी त्वरित एवं स्पष्ट शब्दों में उपलब्ध कराता है।
इसी कड़ी में महाविद्यालय द्वारा WhatsApp Channel भी बनाया गया है। छात्राएं एवं पालकगण व्हाट्सएप चैनल से जुड़कर महाविद्यालय की समस्त जानकारी अब और आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
To Join WhatsApp Channel, Click on the link: https://whatsapp.com/channel/0029Va92KotLY6dApZMuA81M