जब हम कक्षा शब्द सुनते या सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में शिक्षक, ब्लैकबोर्ड, चॉक और डस्टर रूपी फ्रेम सामने आ जाती है। लेकिन आज, प्रौद्योगिकी ने कक्षा की हमारी कल्पना को पार कर लिया है। स्मार्ट क्लासरूम से विद्यार्थियों को उन्नत, इंटरैक्टिव सीखने का अनुभव मिलेगा।
उक्त विचार वरिष्ठ शिक्षाविद एवं मध्य प्रदेश शासन की NAAC फेसिलिटेटर डॉ. स्वागता गुप्ता ने श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।
आज के विद्यार्थी कल का भविष्य हैं, और यह सही है कि हम बेहतर कल में निवेश करें - श्री मुकाती
स्मार्ट क्लास रूम के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मुकाती ने कहा कि, आज के विद्यार्थी कल का भविष्य हैं, और यह सही है कि हम बेहतर कल में निवेश करें। हमें खुशी है कि हमारी बेटियाँ विविध क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर उमियाधाम का नाम रोशन कर रही है। जब उमियाधाम की किसी बेटी की उपलब्धि की जानकारी मिलती है तो उमियाधाम परिवार के प्रत्येक सदस्य का सर फक्र के साथ ऊंचा हो उठता है।
इस अवसर पर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय संचालन समिति उपाध्यक्ष श्री युवराज पाटीदार ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से आने वाली छात्राओं को विश्व स्तरीय सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट ने आज श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में दो स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन कर नई इबारत लिखी है।
उद्घाटन पश्चात उपस्थित समस्त ट्रस्टीगण ने स्मार्ट क्लासरूम के फायदे एवं छात्राओं को होने वाले लाभ के बारे में समझा। डॉ. स्वागता गुप्ता ने इस दौरान नवीन तकनीक 'आर्टिफ़िशियल इन्टेलिजन्स (AI)' के बारे में भी सभी के साथ जानकारी साझा की।