'उतना ही ले थाली में, झूठा ना जाए नाली में...' 'आओं, हम सब मिलकर अपने देश में एक ऐसा नियम लाएँ, बचा हुआ अच्छा भोजन जरूरतमंद तक पहुँचाएँ...' 'अन्न ही जीवन हैं, अन्न ही ईश्वर हैं इसका सम्मान करें...' जैसे विचारों को छात्राओं ने अपने निबंध में प्रविष्ट किया।
दैनिक जीवन में भोजन की महत्ता को बताने के उद्देश्य से World Awareness Day on Food Waste के अवसर पर आज महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 'भोजन का अपशिष्ट स्वच्छता में बाधक' विषय पर महाविद्यालय की एनसीसी (NCC) इकाई के संयोजन में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 30 से अधिक छात्राओं ने भाग लेकर अपने-अपने विचारों को पन्नों पर प्रविष्ट किया।