हम ना तो झूठे वादे करते है और ना ही विद्यार्थियों को झूठे सपने दिखाते है... हाँ हम विद्यार्थियों को स्व-मूल्यांकन कराना सिखाते है, ताकि स्वयं का मूल्यांकन कर अपनी प्रतिभा, अपनी क्षमता और अपनी दक्षता को छात्राएं स्वयं परखकर इस प्रतिस्पर्धी दुनिया का सामना कर सके।
उक्त विचार महाविद्यालय संचालन समिति सचिव श्रीमती इंदिरा पाटीदार ने श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में सत्र 2023-24 में नव-प्रवेशित छात्राओं के स्वागत समारोह हेतु आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
ज्ञात हो कि श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेशित छात्राओं का स्वागत समारोह (Induction Program) का आयोजन आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप यहाँ उच्च शिक्षा ग्रहण करने आए है। उच्च शिक्षा के साथ-साथ उच्च संस्कारों और सिद्धांतों का प्रतिपादन इस महाविद्यालय की परंपरा रही है और परंपराओं से परिपूर्ण इस परिसर में आप सभी का स्वागत है। महाविद्यालायीन परंपरा अनुसार छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट सचिव श्री महेन्द्र पाटीदार, महाविद्यालय संचालन समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सेठ, सचिव श्रीमती इंदिरा पाटीदार एवं सदस्य श्री शेखर पाटीदार ने छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
कार्यक्रम में समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। अंत में आभार महाविद्यालय उप-प्राचार्या डॉ. सरिता शर्मा ने माना।