कोई भी व्यक्ति पैसे दान कर सकता है लेकिन रक्तदान करने के लिए बड़े हौसले की जरूरत है। उमियाधाम की छात्राओं ने स्वेच्छिक रक्तदान कर अपने बुलंद हौसलों से परिचित करवाया। अवसर था श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की रेड रिबन क्लब, NCC व NSS इकाई के संयुक्त संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर का।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) मध्य प्रदेश की Blood Collection and Transportation Van में मॉडल ब्लड बैंक, MY हॉस्पिटल, इंदौर की मेडिकल टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया, जिसमें 30 से ज्यादा छात्राओं ने 3 घंटे चले इस शिविर में रक्तदान किया।
अंत में महाविद्यालय द्वारा मेडिकल टीम को सम्मानित किया गया। वहीं मेडिकल टीम द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर भविष्य में भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।