महाविद्यालय में आयोजित गतिविधियों में विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को विभिन्न जिम्मेदारियाँ प्रदान की जाती रही है। इसी कड़ी में आज महाविद्यालय में आयोजित रक्त दान शिविर हेतु रेड रिबन क्लब, एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों के विद्यार्थियों को कमान सौपी गई।
Red-Ribbon Club एवं NSS Unit से अंजली जावरिया, शिवानी पाटीदार, इशिका काग, महक वर्मा, मुस्कान पाटीदार, मयूरी राजपूत, साक्षी वर्मा, खुशबू पाटीदार, श्वेत पाटीदार, स्नेहा पाटीदार को तथा NCC की दीक्षा, कृष्णा, कल्याणी अवस्थी, कोमल एवं रानु पाटीदार को महाविद्यालय ने शिविर के सफल आयोजन हेतु कमान सौपी है।