श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वीं जन्म जयंती मनाई गई। खुद को दूसरों की सेवा में खो देने के बापू के विचार से ओतप्रोत रासेयो स्वयंसेवकों ने आज महाविद्यालय के समीप स्थित संजय नगर बस्ती एवं आंगनवाड़ी में पोषण आहार का वितरण किया।
वितरण के पूर्व महाविद्यालय में प्रार्थना के दौरान स्वयंसेवकों ने देश के प्रति वफादारी, वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने और सदैव स्वच्छता हेतु कर्तव्यपरायण रहने की शपथ ली।
इस दौरान रासेयो स्वयंसेवकों के साथ कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक सुनीता पांचाल, सहायक प्राध्यापक प्रीति उपाध्याय एवं कार्यालय सहायक श्री राकेश सोलंकी प्रमुख रूप से साथ रहे।