3 से 7 अक्टूबर तक CCE प्रथम परीक्षा; दोपहर तक जारी होगा टाइम-टेबल

0

विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयीन मुख्य परीक्षा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रथम वर्ष में प्रवेशित तथा द्वितीय व तृतीय वर्ष में प्रोन्नत विद्यार्थियों के लिए CCE प्रथम परीक्षा का आयोजन किया जाना है। 

उक्त जानकारी IQAC को-ऑर्डिनेटर डॉ. सरिता शर्मा ने देते हुए बताया कि छात्राओं के सतत और व्यापक मूल्यांकन के लिए महाविद्यालय द्वारा इस अकादमिक सत्र में तीन CCE और अर्द्धवार्षिक व प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा ली जाना प्रस्तावित है। CCE परीक्षाएं लगभग यूनिटवार टेस्ट के समान है। इससे विद्यार्थियों को यूनिटवार तैयारियां करने में सहायक होती है। प्राध्यापक को भी विद्यार्थी की यूनिटवार कमजोरी का पता चल जाता है, जो आगामी लेक्चर्स तैयार करने में मददगार होता है। 

साथ ही CCE प्रथम परीक्षा कक्षाओं में स्लो लर्नर एवं फास्ट लर्नर विद्यार्थियों के आँकलन में भी सहायक सिद्ध होगी।  महाविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षा में दिए जाने वाले इंटरनल मार्क्स हेतु भी उक्त परीक्षाओं में प्राप्त अंक आधार होंगे। 

विभागवार जारी होगी समयसरिणी

कला, विज्ञान और वाणिज्य विभाग द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित होने वाली कक्षाओं की CCE-I परीक्षा की समय सारिणी आज दोपहर में जारी की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top