राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं रासेयो स्वयं सेवकों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली।
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लगाए गए सात दिवसीय शिविर के दौरान आज तड़के शिविरार्थी स्वयंसेवकों ने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ ली।
ज्ञात हो कि, महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा ग्राम गवली पलासिया, महू में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमे 50 शिविरार्थी शामिल हुए है।
वहीं महाविद्यालय परिसर में समस्त स्टाफ सदस्यों ने भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ली।