51 वर्गफीट की सफेद चादर, कहीं लाल तो कहीं काली और नीली स्याही से अंकित जय श्रीराम.. चादर के चारों ओर राम नाम लिखने की होड... बारीक से बारीक जगह को भी खाली नहीं छोड़ने की मंशा... और महाविद्यालय समय पूर्ण होने के तीन घंटे बाद तक राम नाम दर्ज करने के लिए छात्राओं का तांता...
यह नजारा किसी देवालय की नहीं अपितु महाविद्यालय का था। अयोध्या में होने वाली भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के महोत्सव के अंतर्गत आज श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में आयोजित समारोह में यह नजारा देखते ही बनता था।
एक ओर छात्राएं मंच पर राम भजन और भगवान राम के चरित्र का बखान कर रही थी तो वही दूसरी ओर ग्राउंड के बीचों-बीच लगी टेबल पर बिछी चादर पर राम नाम लिख कर अपनी श्रद्धा प्रकट कर रही थी। कई छात्राओं ने तो अपने आराध्य की तस्वीर कुछ ही सेकंड या मिनटों में उकेर कर सिद्ध कर दिया कि उनके रोम-रोम में राम बसे है।
वैसे तो पूरे देश मे ही दीवाली से उत्सव का माहौल है और इसी कड़ी में महाविद्यालय में भी छात्राएं नित नए नवाचार कर अपने आराध्य श्रीराम के आगमन पर स्वागत की तैयारियां कर रही है।
कल महाविद्यालय में प्रातः 11 बजे से छात्राओं को श्री राम पर बोलने हेतु खुला मंच प्रदान किया जाएगा और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या से आयोजन का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जा रही है।