छात्राओं को शिक्षा के साथ खेल, मनोरंजन एवं विविध पारंपरिक गतिविधियों में अग्रणी बनाए रखने के उद्देश्य से दिनांक 7 फरवरी से 10 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव 'स्पेक्ट्रम 2024' में रजिस्ट्रेशन का अंतिम दौर जारी है।
ज्ञात हो कि 7 से 10 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन वार्षिकोत्सव के दौरान किया जाना है।
प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाने है। इस हेतु रजिस्ट्रेशन 25 जनवरी से प्रारंभ हो गए है जो आज रात 12 बजे बंद हो जाएंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को PARTICIPATION CERTIFICATE दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
7 फरवरी 2024:
- चेयर रेस (Chair Race)
- केश सज्जा प्रतियोगिता (Hair Art Competition)
- राँगोली प्रतियोगिता (Rangoli Competition)
- नेल आर्ट प्रतियोगिता (Nail Art Competition)
- मेहंदी प्रतियोगिता (Mehandi Competition)
- अंतरमहाविद्यालयीन चेस प्रतियोगिता (Intercollege Chess Competition)
- अंतरमहाविद्यालयीन टेबल टेनिस प्रतियोगिता (Intercollege Table Tennis Competition)
- अंतरमहाविद्यालयीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Intercollege Volley Ball Competition)
8 फरवरी 2024:
- गायन प्रतियोगिता (Singing Competition)
- निबंध प्रतियोगिता (Essay Competition)
- दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता (Diya Decoration Competition)
- चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता (Chart Making Competition)
- पेंटिंग प्रतियोगिता (Painting Competition)
- माँड़ना प्रतियोगिता (Maandana Competition)
- फन फेयर (Fun Fair)
- फायरलेस कुकिंग काम्पिटिशन (Fireless Cooking Competition)
- ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता (Bridal Make-up Competition)
- साइंस एक्सबिशन (Science Exhibition)