प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म 15 मार्च के बाद; बिना ABC ID नहीं भर पायेंगे फॉर्म

0

 देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 5 मार्च से नवीन शिक्षा पद्धति आधारित तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। वहीं अब प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15 मार्च के आस-पास विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम व द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म प्रारंभ किए जाएंगे। अप्रेल अंत अथवा मई के प्रारम्भिक सप्ताह से परीक्षाएं प्रारंभ होना संभावित है। 

इस बार प्रथम व द्वितीय वर्ष के परीक्षा आवेदन करते समय विद्यार्थी को अपना ABC ID (Academic Bank of Credit) दर्ज करना आवश्यक होगा। विद्यार्थी Digi Locker के माध्यम से अथवा ABC के पोर्टल पर अपना आधार नंबर दर्ज कर ABC ID जनरेट कर सकते है। 

तृतीय वर्ष के फॉर्म भरते समय भी लगी थी ABC आईडी 

ज्ञात हो कि गत दिनों तृतीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरते समय भी विद्यार्थियों को ABC आईडी दर्ज करना आवश्यक था। बिना ABC आईडी के विद्यार्थी का परीक्षा फॉर्म अप्रूवल नहीं हो पा रहा था। कई छात्राओं के मोबाइल नंबर आधार मे रजिस्टर्ड नहीं होने अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल बंद हो जाने के कारण विद्यार्थीयों को ABC आइडी जनरेट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा था। 

यदि आधार मे मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो नहीं बन पाएगी ABC आईडी 


यदि आपके आधार नंबर में मोबाइल नंबर दर्ज/रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको आधार का OTP प्राप्त नहीं होगा। बगैर OTP के ABC आईडी जनरेट नहीं हो सकेगी। अतएव छात्राओं को सलाह दी जाती है कि अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार से मोबाइल नंबर अवश्य लिंक करवाएं। क्योंकि आधार मे मोबाइल नंबर अपडेट होने में भी लगभग 7 से 10 दिन का समय लगता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top