BBA, BCA, B.Com. प्रथम वर्ष (NEP) के Admit Card जारी

0

 16 जुलाई से प्रारंभ होने वाली B.A., B.Com., BBA, BCA प्रथम वर्ष की परीक्षा के प्रवेश पत्र (Admit Card) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिए गए है। ज्ञात हो कि, सत्र 2023-24 में प्रवेशित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा का Time Table विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में ही जारी कर दिए गए है। 

विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय के MP Online पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकते है अथवा महाविद्यालय से भी प्राप्त किए जा सकते है। 

Admit Card डाउनलोड करने के लिए https://davv.mponline.gov.in/Portal/Services/DAVV/Affiliate/Applications/Exam/AdmitCardHtmlYearly.aspx पर क्लिक करें। तत्पश्चात अपना Enrollment Number, प्रथम वर्ष तथा Regular को सिलेक्ट कर Admit Card डाउनलोड करे। 

ऐसे विद्यार्थी जिनके Admit Card पर फ़ोटो प्रिन्ट नहीं हुआ है, उन्हे महाविद्यालय से फोटो को Attested करवाना आवश्यक है। अतएव विद्यार्थी को Passport Size Photo, Printed Admit Card व Fees Card साथ लाना होगा। 

प्रवेश पत्र महाविद्यालय से प्राप्त करने हेतु छात्रा को अपना फीस कार्ड व पासपोर्ट साइज़ फोटो साथ लाना होगा। 

Tags: DAVV, Admit Card, First Year, BBA, BCom, BCA, BSc, Exam, SUKM, Devi Ahilya Vishwavidyalaya, MP Online, DAVV Online Portal, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, Rangwasa, Rau, Indore, Girls Hostel

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top