Exam: कल से प्रारंभ होगी B.A., B.Com., B.Sc. तृतीय वर्ष (Old Policy) की परीक्षाएं

0

 देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा पुरानी शिक्षा पद्धति से तृतीय वर्ष की परीक्षा देने से वंचित रह गए B.A., B.Com., B.Sc. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा कल दिनांक 10 जुलाई से ली जाएगी। 

ज्ञात हो वर्तमान में नई शिक्षा पद्धति से समस्त पाठ्यक्रमों का संचालन हो रहा है। परंतु किन्ही कारणों से पुरानी पद्धति से प्रथम व द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण तथा तृतीय वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित ना हो पाने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कल से परीक्षाएं प्रारंभ की जा रही है। 

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा श्री उमिया कन्या महाविद्यालय का B.Com. का परीक्षा केंद्र PMB गुजराती वाणिज्य महाविद्यालय, नसिया रोड, इंदौर को, B.Sc. का परीक्षा केंद्र महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, किला मैदान, इंदौर को तथा B.A. का परीक्षा केंद्र शासकीय महाविद्यालय राऊ को बनाया गया है। 

इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु लगभग दो माह पूर्व Offline माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म जमा करवाए गए थे। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए Time-Table

Tags: Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore, SUKM, DAVV, Exam, Old Pattern, UG, Third Year, BA, BCom, BSc, Result, Time Table, 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top