देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा 16 जुलाई से B.A., B.Com., B.Sc., BBA, BCA प्रथम वर्ष की परीक्षाएं प्रारंभ की जा रही है। इस हेतु विश्वविद्यालय ने पूर्व में ही टाइम-टेबल जारी कर दिए है।
प्रथम वर्ष नई शिक्षा पद्धति आधारित होने के कारण टाइम-टेबल में हर पेपर का अलग समय व Major, Minor, Open Elective, Vocational की लंबी लिस्ट है, जिससे विद्यार्थियों को टाइम-टेबल समझने में कठिनाई होती है।
महाविद्यालय की छात्राओं को ऐसी कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े और गलती से भी किसी छात्रा का पेपर ना छूट जाए, इस उद्देश्य से महाविद्यालय द्वारा एक्जाइ टाइम-टेबल जारी किया गया है।
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में संचालित प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा चयनित विषय के आधार पर विश्वविद्यालायीन टाइम-टेबल से बनाए गए इस टाइम-टेबल मे प्रत्येक कोर्स के 9 विषय अंकित है। तथा प्रत्येक विषय के आगे परीक्षा की तिथि व परीक्षा का समय अंकित है।
महाविद्यालय द्वारा जारी एकजाई टाइम-टेबल
Tags: DAVV, Exam, Time Table, Summary, SUKM, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, Devi Ahilya Vishwavidyalaya, First Year, Main Exam, BBA, BCA, BCom, BSc, BA, Girls Hostel, Green Campus, Bus Facility