देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा मार्च - अप्रेल - मई 2024 में आयोजित B.Com. तृतीय वर्ष परीक्षा का ऑनलाइन रिजल्ट पिछले माह घोषित कर दिया गया था।
विश्वविद्यालय द्वारा गत दिनों B.Com. तृतीय वर्ष की मूल ग्रेड शीट महाविद्यालय को प्रेषित कर दी गई थी, जिसका वितरण कल दिनांक 30 जुलाई 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है। छात्राएं महाविद्यालय कक्ष क्रमांक जी-18 से अपनी मूल ग्रेड शीट प्राप्त कर सकती है।
Grade Sheet लेने हेतु Fees Card आवश्यक
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के नियमानुसार मूल अंकसूची प्राप्त करने हेतु छात्राओं को अपना फीस कार्ड दिखाना आवश्यक है। बिना फीस कार्ड धारक छात्रा को महाविद्यालय द्वारा मूल अंकसूची प्रदान नहीं की जावेगी। अतएव छात्राएं अपने साथ फीस कार्ड अवश्य लाएं।
M.Com. अथवा B.Com. Honors (चतुर्थ वर्ष) में प्रवेश प्रारंभ
महाविद्यालय से B.Com. तृतीय वर्ष पूर्ण कर चुकी छात्राओं के लिए महाविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा जारी रखने हेतु दो विकल्प उपलब्ध है। छात्रा महाविद्यालय से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम M.Com. में प्रवेश ले सकती है अथवा महाविद्यालय में इस सत्र से प्रारंभ हुए चतुर्थ वर्ष B.Com. with Honors में प्रवेश ले सकती है।
Tags: Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, SUKM, DAVV, Gradesheet, Result, NEP, Grade Sheet, Exam Result, Final Year, Third year, B.Com., Fourth Year, Honors, Admission Open