NCC इकाई में प्रवेश हेतु 2 व 3 अगस्त को फिजिकल टेस्ट व चयन परीक्षा; सत्र 2024-25 में नवप्रवेशित प्रथम वर्ष की छात्राएं ही ले सकती है भाग

0

 श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे सत्र 2024-25 प्रारम्भ हो गया है। महाविद्यालय की एनसीसी इकाई मे प्रवेश हेतु इकाई द्वारा प्रक्रिया 2 अगस्त से प्रारंभ की जा रही है। 

महाविद्यालय द्वारा इस संबंध में जारी सूचना के अनुसार दिनांक 2 अगस्त 2024 को प्रातः 9 बजे से फिजिकल टेस्ट लिया जाना है। टेस्ट 1 एमपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी, इंदौर यूनिट के सदस्यों द्वारा लिया जावेगा। 

फिजिकल टेस्ट के दौरान छात्रा को लोअर-टीशर्ट, स्पोर्ट्स शूज पहन कर तथा बाल बांध कर आना है। 

साथ ही दिनांक 3 अगस्त 2024 को प्रातः 10.30 बजे से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जावेगा। इस चयन परीक्षा में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जावेंगे। 

इच्छुक छात्राएं NCC में Enrolment से संबंधित अधिक जानकारी हेतु महाविद्यालय की NCC ऑफिसर कैप्टन नम्रता सावंत अथवा सीनियर कैडेट्स से कक्ष क्रमांक जी-7 में संपर्क कर सकती है। 

Tags: NCC Enrolment, National Cadet Corp, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, SUKM, Rangwasa, Rau, Indore, MP Girls, Battalion, Girls College in Indore, Ambika Patidar Samaj, Dharmik, Parmarthik, Trust, Girls Hostel in Indore

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top