देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा कल पुरानी शिक्षा पद्धति से आयोजित B.Com. तृतीय वर्ष परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। सत्र 2021-22 से मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर दी गई थी।
परंतु प्रथम व द्वितीय वर्ष पुरानी शिक्षा नीति से अध्ययनरत विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम बार पुरानी शिक्षा पद्धति से तृतीय वर्ष परीक्षा आयोजित की थी, जिसका परिणाम कल विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम
sm61 27-08-2024 MAIN DAVV, Indore PG- 1 sm61 27-08-20 ----------------------------------------------------------------------------- B.COM.PART III 3YDC EXAM. THE RESULT OF THE CANDIDATES APPEARING AT B.COM.PART III 3YDC EXAM. HELD IN JUL-24 IS DECLARED AS UNDER ROLLNO CANDIDATES NAME RESULT ----------------------------------------------------------------------------- -----------------------------------------------------------------------------
000032950191 SHEETAL CHOUHAN PASS FIRST 855/1350 000032950256 POOJA JAMRA PASS FIRST 977/1350 000032950284 AYUSHI SENDHAV SUPP 846/1350 000032950296 SAKSHI KAG PASS FIRST 743/1200 000032950336 EKTA CHOUDHARY PASS FIRST 740/1200
-----------------------------------------------------------------------------
M.Com. में प्रवेश का अवसर
छात्राओं का रिजल्ट ऐसे समय आया है, जब स्नातकोत्तर (Post Graduate) पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा M.Com. में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। ऐसे में समस्त छात्राएं कॉमर्स में मास्टर्स डिग्री महाविद्यालय से ही पूर्ण कर सकती है।