विश्वास और दृढ़ आस्था पत्थर और मिट्टी को भी भगवान बना देती है। आप गणपति जी की इको-फ्रेंडली मूर्ति घर पर ही बना सकते हैं। इसके लिए किसी मूर्तिकार की आवश्यकता नहीं है।
छात्राओं में प्रकृति संरक्षण तथा मिट्टी से गणेश जी को बनाने की कला को विकसित करने के लिए श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में दिनांक 4 सितंबर 2024 को एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त वर्कशॉप में महाविद्यालय की कोई भी छात्रा सम्मिलित हो सकती है। वर्कशॉप में भाग लेने हेतु छात्रा को रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।
रजिस्टर्ड छात्रा को अपने साथ निम्न सामग्री लानी होगी:
- Mitti (Clay what ever you have)
- News Paper
- Tooth Picks
- Flat Surface
- Chord Wood / Plywood / MDF / Tiles, etc.
- Water Bowl,
- Safety Pin
- Waste Cloth
- Wood Stick
- Color (Water / Acrylic)
- Paint Brush