B.Ed. की CCE प्रथम 26 नवंबर से 28 नवंबर तक; सभी को परीक्षा देना अनिवार्य

0

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा जहां एक ओर B.A., B.Com., B.Sc., BBA, BCA प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के CCE द्वितीय परीक्षा दिनांक 28 से 30 नवंबर तक लेने की घोषणा की गई है, वहीं दूसरी ओर B.Ed. प्रथम सेमेस्टर की CCE प्रथम परीक्षाएं भी 26 से 28 नवंबर के मध्य ली जाएंगी। 

महाविद्यालय के B.Ed. संकाय के अनुसार 26 नवंबर को CC-1: Childhood and Growing up (बाल्यावस्था एवं विकास), 27 नवंबर को CC-2: Education in India- Status, Problems and Issues (भारत मे शिक्षा- स्तर, समस्यायें एवं मुद्दे) तथा 28 नवंबर को CC-3: Curriculum Development & School (पाठ्यचर्या विकास एवं विद्यालय) परीक्षाएं होंगी। 

उक्त परीक्षाओं में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है क्योंकि परीक्षा में प्राप्त अंक मुख्य परीक्षा में दिए जाने वाले आंतरिक अंक के मूल्यांकन का आधार होंगे। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top