आधुनिक सिलाई और एम्ब्रॉइडरी मशीन से परिचित करवाने हेतु महाविद्यालय में कार्यशाला सम्पन्न

0

 छात्राओं के लिए आयोजित आधुनिक सिलाई और एम्ब्रॉइडरी मशीन पर आधारित वर्कशॉप में उन्हें नई तकनीकों और कौशल से परिचित कराया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को न केवल पारंपरिक सिलाई-कढ़ाई में निपुण बनाना था, बल्कि उन्हें आधुनिक उपकरणों और तकनीकों के उपयोग में भी सशक्त बनाना था।

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के फैशन डिजाइनिंग संकाय में Advance Electric Sewing Machine शीर्षक के साथ वर्कशॉप आयोजित की गई। इस कार्यशाला में ट्रेनर के रूप में ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के श्री नारायण वानखेडे एवं श्री अभिषेक जायसवाल उपस्थित रहे। 

वर्कशॉप में छात्राओं को उन्नत सिलाई और एम्ब्रॉइडरी मशीनों की कार्यप्रणाली और उपयोग की विधि सिखाई गई। जहां छात्राओं ने आधुनिक डिज़ाइन तैयार करने, फैंसी एम्ब्रॉइडरी और विभिन्न फैब्रिक्स पर काम करने की तकनीकें सीखी। उन्होंने जाना कि ये मशीनें उनकी पारंपरिक सिलाई-कढ़ाई की प्रक्रियाओं को तेज और अधिक प्रभावी बना सकती हैं। 

इस दौरान फैशन डिजाइनिंग संकाय प्रमुख रुखमणी सलाम ने कहा कि, आधुनिक सिलाई और एम्ब्रॉइडरी मशीनों पर आधारित ये वर्कशॉप केवल एक कौशल सिखाने तक सीमित नहीं हैं। ये छात्राओं को आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का नया स्तर प्रदान कर रही हैं।

कार्यशाला में महाविद्यालय की 30 से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में उपस्थित ट्रेनर्स का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ एवं उप-प्राचार्या डॉ. सरिता शर्मा ने किया। आभार फैशन डिजाइनिंग संकाय की सहायक प्राध्यापक पिंकी पाटीदार ने माना। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top