राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ऑनलाइन सेमीनार 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे; स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सेमीनार को डॉ. कपिल शर्मा संबोधित करेंगे

0

 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2025 को एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमीनार गूगल मीट प्लेटफ़ॉर्म पर प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। 

ज्ञात हो कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और महान विचारों से अवगत करवाने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्ष महाविद्यालय में इस दिन विशेष गतिविधि का आयोजन किया जाता रहा है। परंतु कल रविवार होने के कारण यह आयोजन ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। 

इस सेमिनार का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके आदर्शों को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम को सिम्बाइओसिस यूनिवर्सिटी (Symbiosis University) के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. कपिल शर्मा छात्राओं को संबोधित एवं प्रेरित करेंगे। सेमिनार में नेतृत्व विकास, सामाजिक सेवा, उद्यमिता और व्यक्तिगत विकास विषयों पर चर्चा की जाएगी। 

इस सेमीनार में महाविद्यालय की समस्त छात्राएं भाग ले सकती है। सेमीनार में भाग लेने हेतु https://meet.google.com/afm-xawf-mrn लिंक पर क्लिक करें। 

Google Meeting Link:
https://meet.google.com/afm-xawf-mrn

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top