वार्षिकोत्सव: महाविद्यालय की छात्राओं ने सजाए दीये, प्राचार्य और निर्णायकों ने की सराहना

0

 श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में दीपोत्सव के उपलक्ष्य में दीया सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने मिट्टी के दीयों को विभिन्न रंगों, चमकीले मोतियों और अन्य सजावटी सामग्रियों से सजाकर उन्हें आकर्षक रूप दिया।

ज्ञात हो कि श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में दिनांक 8 से 13 फरवरी तक वार्षिकोत्सव 'SPECTRUM 2025' के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है तथा 14 फरवरी को समापन अवसर पर वृहद कार्यक्रम की तैयारी जारी है। 

इसी कड़ी में आज महाविद्यालय में दीया सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, 

दीप जलाने का अर्थ केवल रोशनी करना नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। छात्राओं ने अपनी कलात्मकता से इन दीयों को और भी खूबसूरत बना दिया है। ऐसे आयोजन न केवल सृजनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि हमारी परंपराओं से भी जोड़ते हैं।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उपस्थित Pidilite की एक्सपर्ट फेकल्टी, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की गेस्ट फेकल्टी तथा फ्रीलैन्स आर्टिस्ट राखी गुप्ता ने छात्राओं की प्रतिभा की प्रशंसा की। श्रीमती गुप्ता ने कहा,

छात्राओं ने रंगों और सजावटी सामग्रियों का बेहतरीन उपयोग करते हुए दीयों को संवारने का कार्य किया है। यह देखकर प्रसन्नता होती है कि युवा पीढ़ी न केवल अपनी परंपराओं को संजो रही है, बल्कि उन्हें नए रूप में प्रस्तुत भी कर रही है।

प्रतियोगिता में सादिया शेख ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विजेता विश्वकर्मा और कल्पना चौहान ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय और तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को वार्षिकोत्सव के समापन अवसर दिनांक 14 फरवरी को वृहद आयोजन के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।

दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक प्रमुख सहायक प्राध्यापक जया चौधरी, डॉ. अनीता पाटीदार एवं डॉ. रिंकू शर्मा के निर्देशन में किया गया। 


Photo Glimpses 



Video Glimpses



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top