वार्षिकोत्सव के दौरान महाविद्यालय में आयोजित हुआ फैशन शो, एकल व युगल नृत्य प्रतियोगिताएं

0

 महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित फैशन शो और नृत्य प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के लिए एक शानदार मंच साबित हुईं, जहां उन्होंने अपनी कला और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया।

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के अंतर्गत दिनांक 8 से 13 फरवरी 2025 तक विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज फैशन शो, एकल व युगल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

फैशन शो में छात्राओं ने अपनी पसंदीदा शैली में परिधान पहनकर और आत्मविश्वास से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। छात्राओं ने पारंपरिक भारतीय परिधानों, आधुनिक और पश्चिमी फैशन के साथ अपने प्रदर्शन को शानदार तरीके से पेश किया। 

इसके अलावा, नृत्य प्रतियोगिता ने छात्रों के कला कौशल को और भी निखारा। एकल नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न नृत्य शैलियों, जैसे क्लासिकल, बॉलीवुड, हिप-हॉप और समकालीन नृत्य प्रस्तुत किए। युगल नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं के समूह ने समन्वय और ताल के साथ अपनी नृत्य प्रस्तुति दी, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गई।

इन प्रतियोगिताओं ने महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव को जीवंत और रंगीन बना दिया, जहाँ छात्राओं ने न केवल अपनी कला का प्रदर्शन किया, बल्कि सहकर्म, आत्मविश्वास और टीमवर्क के महत्व को भी महसूस किया। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए, और पूरे आयोजन ने एक उत्सवपूर्ण माहौल बनाया।

आज की प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में दीपा जी अवासे एवं चित्रा जी राठौर उपस्थित थी। फैशन शो में प्रथम स्थान BBA तृतीय वर्ष की छात्रा याशिका प्रदीप जी चौधरी ने प्राप्त किया, वहीं BBA द्वितीय वर्ष की छात्रा प्राची माणक जी चौधरी और B.Sc. प्रथम वर्ष की छात्रा रिया अरुण जी नामदेव क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। 

Judgement Sheet Fashion Show 

साथ ही एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान BBA प्रथम वर्ष की छात्रा सुरभि सुधीर कुमार जी तिवारी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर B.Sc. द्वितीय वर्ष की छात्रा रितिका दशाराम जी गोयल रही। तृतीय स्थान B.Sc. तृतीय वर्ष की छात्रा हर्षिता किशन जी स्वामी ने प्राप्त किया। 

Judgement Sheet Solo Dance Competition

साथ ही युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर किट्टु पाटीदार एवं अक्षिका यादव की टोली रही। द्वितीय स्थान पर नैना तोमर व गुनगुन तोमर तथा तृतीय स्थान पर अनुष्का चौधरी व श्रद्धा चौधरी की टोली रही।

Judgement Sheet Dual Dance Competition


Fashion Show Photo Glimpses 















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top