वार्षिकोत्सव में लगी विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना की; कहा- छात्राएं न केवल विज्ञान को समझती हैं, बल्कि उसे व्यावहारिक रूप से लागू करने में भी सक्षम हैं - डॉ. सिंह;

0

 आज महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में विज्ञान, पर्यावरण, स्वास्थ्य, और नवाचार से जुड़े मॉडल्स प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित निर्णायक, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सराहा।

ज्ञात हो कि श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में दिनांक 8 से 13 फरवरी तक वार्षिकोत्सव 'SPECTRUM 2025' के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है तथा 14 फरवरी को समापन अवसर पर वृहद कार्यक्रम की तैयारी जारी है। 

इसी कड़ी में आज महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को सजीव करने वाले मॉडल्स तैयार किए। 

इनमें से कुछ प्रमुख मॉडल थे— सोलर ईक्लिप्स, वैस्ट वाटर मेनेजमेंट, स्मार्ट सिटी मॉडेल, जल संरक्षण तकनीक, कचरा प्रबंधन प्रणाली, आदि। इन मॉडलों के माध्यम से छात्राओं ने विज्ञान के व्यावहारिक उपयोग को प्रदर्शित किया और यह दिखाया कि कैसे नई तकनीकों का इस्तेमाल कर समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है।

छात्राओं ने पर्यावरण से जुड़े विषयों को भी अपनी प्रदर्शनी में प्रमुखता से शामिल किया। जल संरक्षण, वायु प्रदूषण नियंत्रण, पुनर्चक्रण (रिसाइक्लिंग), और सौर ऊर्जा के उपयोग को दर्शाने वाले मॉडल्स को काफी सराहा गया। 

विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में आर आर कैट के वैज्ञानिक डॉ. सी.पी. सिंह उपस्थित थे। डॉ. सिंह ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में नए आयाम जोड़ते हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे अपने विचारों को और अधिक विकसित करें और भविष्य में इन मॉडलों को और उन्नत तकनीकों के साथ प्रस्तुत करें। 

प्रदर्शनी में B.Sc. प्रथम वर्ष की रिया नामदेव और उपासना राजपूत के प्रजनन प्रक्रिया (Reproduction Process) पर आधारित मॉडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं भूमिका प्रजापत और ग्रुप द्वारा भौतिक विषय के होलोग्राम से संबंधित मॉडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान रोशनी गुप्ता, विशालाक्षी सरोड़े और रितिका गोयल के सोलर ईक्लिप्स से संबंधित मॉडल ने प्राप्त किया।

द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को वार्षिकोत्सव के समापन अवसर दिनांक 14 फरवरी को वृहद आयोजन के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।

Science Exhibition का आयोजन सांस्कृतिक प्रमुख सहायक प्राध्यापक जया चौधरी, डॉ. सोनाली शर्मा, सहायक प्राध्यापक सुलोचना पाटीदार, सहायक प्राध्यापक शीतल बिरला एवं सहायक प्राध्यापक मेघा काले के निर्देशन में किया गया। 


Photo Glimpses




Judgement Sheet 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top