श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग की बारीकियों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी कैप्टन नम्रता सावंत एवं सीनियर कैडेट्स के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को फायरिंग की मूलभूत तकनीकें, सुरक्षा नियम, निशाना साधने की विधियाँ तथा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु आवश्यक कौशल सिखाए गए। कैप्टन सावंत ने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अनुशासन और नियमित अभ्यास से वे फायरिंग में न केवल दक्ष हो सकती हैं, बल्कि राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक भी जीत सकती हैं।
कार्यक्रम में सीनियर कैडेट्स ने अपने अनुभव साझा किए और जूनियर कैडेट्स को प्रायोगिक अभ्यास के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। नई कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।
#NCC #NCCIndia #CollegeNCC #FiringTraining #NCCGirls #IndianArmy #Discipline #ShootingSkills #CollegeLife #NCCCadets #ProudToBeNCC #MedalTarget #FutureSoldiers #NCCTraining