बी.एड. तृतीय सेमेस्टर छात्र-छात्राओं की स्कूल इंटर्नशिप का शुभारंभ

0

 

१५ सितंबर २०२५। श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के शिक्षा संकाय में बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की स्कूल इंटर्नशिप का शुभारंभ हुआ। इस इंटर्नशिप के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों ने अपने-अपने निर्धारित विद्यालयों में शिक्षणशास्त्रीय विषयों के विभिन्न प्रकरणों पर पाठ योजना का प्रस्तुतीकरण प्रारंभ किया।

यह प्रशिक्षण न केवल विद्यार्थियों के अध्यापन कौशल को निखारने में सहायक है, बल्कि उन्हें व्यावहारिक अनुभव (Practical Exposure) भी प्रदान करता है। विद्यालय स्तर पर शिक्षण की वास्तविक परिस्थितियों से जुड़कर भावी शिक्षक अपने पाठ योजना निर्माण, कक्षा प्रबंधन और मूल्यांकन कौशल को सुदृढ़ कर रहे हैं।

शिक्षा संकाय का उद्देश्य है कि इन प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से विद्यार्थी शिक्षण की बारीकियों को समझें और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों का व्यवहारिक उपयोग करना सीखें।

इस अवसर पर विभाग प्रमुख डॉ. ज्योति गंगराडे ने कहा कि तृतीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों को इंटर्नशिप करना आवश्यक है। स्कूल इंटर्नशिप भावी शिक्षकों के लिए कक्षा-शिक्षण का वास्तविक अनुभव प्रदान करती है। यह उनके आत्मविश्वास और अध्यापन क्षमता को मजबूत बनाती है।”

इंटर्नशिप कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षकगण सक्रिय रूप से मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।


📌 Keywords: Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya Indore, श्री उमिया कन्या महाविद्यालय रंगवासा राऊ, B.Ed Internship Indore 2025, School Internship Program B.Ed, Teaching Practice for Student Teachers, पाठ योजना प्रस्तुतीकरण, Teacher Training Indore, B.Ed Semester 3 Internship, College Education News Indore, Practical Training for Teachers

#ShriUmiyaMahavidyalaya #BEdInternship #TeacherTraining #SchoolInternship #TeachingPractice #LessonPlan #StudentTeachers #IndoreEducation #CollegeNews

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top