रंग, राग और रौनक से सजी गरबा प्रतियोगिता; प्रतियोगिता में झलकी परंपरा, उत्सव और छात्राओं का उमंग

0

२६ सितंबर २०२५। भारतीय संस्कृति की जड़ों से जोड़ते हुए, परंपरा और समाज के मूल्यों को आत्मसात कराने के उद्देश्य से गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती की पूजा से प्रारंभ हुए इस आयोजन में छात्राओं ने मनमोहक गरबा प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्साह और ऊर्जा से वातावरण को गरिमामय बना दिया।

श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में 25 सितम्बर 2025 को आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने भाग लिया।

  • प्रथम स्थान “नवरंगी गरबा ग्रुप” को प्राप्त हुआ (₹5000 पुरस्कार)।

  • द्वितीय स्थान “गिरधर गोपाल ग्रुप” ने प्राप्त किया (₹3000 पुरस्कार)।

  • तृतीय स्थान “पंखिड़ा ग्रुप” को मिला (₹2000 पुरस्कार)।

छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु ट्रस्ट की ओर से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को अतिरिक्त ₹1500 और सभी प्रतिभागी टीमों को श्रीमती बबीता युवराज जी पाटीदार की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप ₹1000 राशि प्रदान की गई। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल में डाॅ. उर्वशी मोर्य और निधि जैन उपस्थित रहे। 

आयोजन में ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महेंद्र पाटीदार, उपाध्यक्ष श्री नंदकिशोर नारोलिया, कार्यकारिणी सदस्य श्री कैलाश पाटीदार, श्री युवराज पाटीदार, महाविद्यालय संचालन समिति सचिव श्रीमती इंदिरा पाटीदार, सदस्य श्री शेखर पाटीदार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अस्मिता जैन और सहायक प्राध्यापक लविना उमाले ने किया। अंत में आभार प्रभारी प्राचार्या डॉ. सीमा शुक्ला ने माना। 

📌 SEO Keywords:
गरबा प्रतियोगिता 2025, भारतीय संस्कृति कार्यक्रम, कॉलेज गरबा नृत्य, छात्राओं का उत्सव, उमिया कन्या महाविद्यालय इंदौर

📲 Hashtags (Quick Reach):
#Garba2025 #IndianCulture #CollegeEvents #GarbaCompetition #StudentCelebrations

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top