२० सितंबर २०२५। "कविताएँ हमें भौतिक दुनिया की सीमाओं से परे ले जाती हैं और हमारी कल्पनाओं को पंख देती हैं।" — यही भाव 20 सितम्बर 2025 को श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा आयोजित भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत काव्य पाठ/स्वरचित काव्य पाठ में झलका।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में गहन भावनाओं, विचारों और नैतिक मूल्यों का विकास करना था, ताकि वे भाषा की बारीकियों, लय और काव्यात्मक अभिव्यक्ति को गहराई से समझ सकें।
मुख्य बिंदुओं में — भारतीय ज्ञान परम्परा से अवगत कराना, अपनी सांस्कृतिक जड़ों को समझना व सम्मान करना तथा भविष्य में कवि और लेखक बनने की प्रेरणा देना शामिल रहा।
समापन पर प्रोफेसर रश्मि गोतम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि काव्य-पाठ हमें अपनी भावनाओं और कल्पनाओं को खुलकर व्यक्त करने का अवसर देता है, जो उन्हें भविष्य में सफल कवि और लेखक बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
Search
स्वरचित काव्य पाठ 2025
-
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय कार्यक्रम
-
भारतीय ज्ञान परम्परा और कविता
-
हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता
-
शिक्षा विभाग इंदौर हिंदी कार्यक्रम
📢 Hashtags
#KavyaPath #SwarachitKavya #HindiPoetry #BhartiyaGyanParampara #ShriUmiyaCollege #StudentCreativity #HindiDepartment