श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर दिनांक 26 नवंबर 2025 को एक विशेष शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को भारतीय संविधान, उसके मूल सिद्धांतों, मौलिक अधिकारों और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम का आयोजन NSS और भारतीय ज्ञान परंपरा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। आयोजन का शुभारंभ प्रातः 11 बजे भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Preamble) के सामूहिक वाचन से होगा, जिसके माध्यम से छात्राओं को लोकतंत्र, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे संवैधानिक मूल्यों से परिचित कराया जाएगा।
इसके बाद भारतीय संविधान पर केंद्रित प्रश्न मंच प्रतियोगिता (Quiz Platform Competition) आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्राएँ संविधान की संरचना, उसके ऐतिहासिक महत्व, प्रमुख अनुच्छेदों और संवैधानिक अधिकारों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगी।
कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त “भारतीय संविधान के अन्तर्गत मौलिक अधिकार” विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य छात्राओं को रचनात्मक माध्यम से संवैधानिक मूल्यों से जोड़ना है।
महाविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्राओं से अपील की है कि वे संविधान दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक जिम्मेदारियों को समझने का अवसर प्राप्त करें।
🔍 Search Keywords:
Constitution Day 2025, Preamble Reading Event, NSS Activity, BA First Year Programme, Indian Constitution Awareness, Fundamental Rights Slogan Competition, College Event Indore, SUKM News, Constitutional Values, Students Activity
🔖 Hashtags:
#ConstitutionDay #PreambleReading #NSS #CollegeEvent #SUKMIndore #FundamentalRights #IndianConstitution #StudentActivities #BAFirstYear #EducationalEvent



