प्रकृति अध्ययन और जैव विविधता समझने हेतु रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य की शैक्षिक यात्रा

0

 विद्यार्थियों में पर्यावरणीय जागरूकता, जैव विविधता की समझ, वन्यजीव–संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता और प्राकृतिक आवासों के वास्तविक अध्ययन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य, इन्दौर की शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा विद्यार्थियों को हाथों-हाथ सीखने, पारिस्थितिकी तंत्र को निकट से समझने और कक्षा में सीखे सैद्धांतिक ज्ञान को प्राकृतिक परिस्थितियों में देखने का अवसर प्रदान करने हेतु विशेष रूप से योजनाबद्ध की गई थी।

यह अध्ययन भ्रमण 27 नवंबर 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें प्राणी विज्ञान और वनस्पति विज्ञान विभाग की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विज्ञान संकाय अकादमिक प्रमुख डॉ. रिंकू शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस भ्रमण में सहायक प्राध्यापक मेघा काले (प्राणी विज्ञान) एवं डॉ. चुनौती सालवी (वनस्पति विज्ञान) द्वारा छात्राओं का समन्वयन किया गया।

रालामंडल के अनुभवी मार्गदर्शकों ने विद्यार्थियों को वहाँ के पारिस्थितिकी तंत्र, वनस्पति संरचना, जीव–जन्तुओं के व्यवहार और अभयारण्य के संरक्षण प्रयासों के बारे में विस्तृत और रोचक जानकारियाँ प्रदान कीं।

विद्यार्थियों ने हिरण, बंदर और विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का अवलोकन किया, जबकि वनस्पति विज्ञान की छात्राओं ने कई स्थानीय और दुर्लभ पौधों की प्रजातियों की पहचान कर उनके महत्त्व को समझा। इसके साथ ही अभयारण्य में चल रहे संरक्षण प्रयासों और मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व की चुनौतियों पर भी जानकारी दी गई, जिसने विद्यार्थियों में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति समर्पण की भावना को और मजबूत किया।

इस यात्रा ने छात्राओं के ज्ञान में समृद्धि लाई। उन्हें जैव विविधता, पारिस्थितिक संतुलन, पौधों–जीवों के पारस्परिक संबंध और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों की गहरी एवं व्यावहारिक समझ मिली। प्रकृति के साथ यह प्रत्यक्ष अनुभव विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरक एवं जीवन्त सीख साबित हुआ, जिसने उनमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और सम्मान की भावना विकसित की।

यात्रा के सफल आयोजन हेतु श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थीयों व शिक्षकगण ने रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य के अधिकारियों एवं मार्गदर्शकों के सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया।


🔎 Search Keywords

  • Ralamandal Wildlife Sanctuary Educational Tour

  • Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya Field Visit

  • SUKM Botany Zoology Study Tour

  • Biodiversity Learning Trip

  • Wildlife Conservation Education

  • Indore Wildlife Sanctuary Visit

  • Student Nature Study Programme

  • Ecology Practical Learning Tour


#️⃣ Hashtags

#ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #EducationalTour #RalamandalSanctuary #WildlifeEducation #Biodiversity #BotanyZoology #StudentFieldVisit #NatureLearning #EnvironmentalAwareness #SUKMNews

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top