दिनांक 20 दिसंबर 2025 को श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने Dabur India Limited, पिथमपुर स्थित औद्योगिक इकाई का शैक्षिक भ्रमण किया। इस औद्योगिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रिया और गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना था।
भ्रमण के दौरान डाबर इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों श्री कुमार नीरज (Unit HR Head) एवं श्री नरेश कुमार (CSR) ने विद्यार्थियों को विभिन्न उत्पादन इकाइयों का अवलोकन कराया। उन्होंने आयुर्वेदिक एवं एफएमसीजी उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। विद्यार्थियों को कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पाद तक की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही सुरक्षा मानकों, स्वच्छता व्यवस्था और आधुनिक तकनीकों पर भी विशेष प्रकाश डाला गया।
इसके पश्चात श्री आशीष दीक्षित (Unit Head) ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनके व्यावहारिक ज्ञान को और सुदृढ़ किया। इस संवाद सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को उद्योग और शिक्षा के आपसी संबंध को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिला।
भ्रमण के समापन पर विभागाध्यक्ष डॉ. अस्मिता जैन एवं अकादमिक प्रमुख प्रीति उपाध्याय ने डाबर प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं करियर उन्मुख शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थियों ने इस औद्योगिक भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।
विजिट के अन्य छायाचित्र
🔎 Search Keywords
-
Dabur India Limited Industrial Visit
-
Commerce Students Industry Visit
-
SUKM Commerce Department
-
FMCG Industry Study Tour
-
Pithampur Industrial Visit
-
Industrial Exposure for Students
#️⃣ Hashtags
#ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #CommerceDepartment #IndustrialVisit #DaburIndia #Pithampur #IndustryExposure #StudentLearning #SUKMNews

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

