श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के प्रबंध संकाय द्वारा “Motivation, Rewards and Performance in Modern Organizations” विषय पर आयोजित एक्सपर्ट टॉक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. नीतिका श्रीवास्तव रहीं, जिन्होंने आधुनिक संगठनों में प्रेरणा, पुरस्कार और प्रदर्शन के आपसी संबंध को सरल एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया।
अपने व्याख्यान में उन्होंने बताया कि प्रेरणा और प्रदर्शन के बीच गहरा संबंध होता है। जब व्यक्ति प्रेरित रहता है, तो उसका आत्मविश्वास, एकाग्रता और कार्यक्षमता स्वतः बढ़ती है। उन्होंने कहा कि हाल के अध्ययनों से यह सिद्ध हुआ है कि प्रेरित कर्मचारी बेहतर परिणाम देते हैं और संगठन की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं।
डॉ. श्रीवास्तव ने इन्फोसिस कंपनी की केस स्टडी तथा विभिन्न मोटिवेशन थ्योरी के माध्यम से समझाया कि कर्मचारी प्रदर्शन पर मौद्रिक और गैर-मौद्रिक लाभों का गहरा प्रभाव पड़ता है। वेतन, बोनस और प्रोत्साहन जैसे मौद्रिक लाभ कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हैं और बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं प्रशंसा, पदोन्नति, प्रशिक्षण और कार्य-संतोष जैसे गैर-मौद्रिक लाभ कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हैं, जिससे उनकी उत्पादकता, निष्ठा और कार्य-गुणवत्ता में निरंतर सुधार होता है।
व्याख्यान के दौरान छात्राओं ने विषय से जुड़े प्रश्न पूछे और प्रबंधन क्षेत्र में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन बीबीए की छात्राओं ने किया। अतिथि स्वागत प्रभारी प्राचार्या डॉ. सीमा शुक्ला, अकादमिक संकाय प्रमुख डॉ. जया चौधरी एवं संकाय के प्राध्यापकों ने किया। अतिथि परिचय संकाय छात्रा भव्या पाटीदार ने दिया। अंत में आभार प्रबंध संकाय प्रमुख डॉ. जितेन्द्र निंबोदिया ने माना।
Photo Glimpses
🔎 Search Keywords
Motivation and Performance Seminar
Dr Neetika Shrivastava Lecture
SUKM Management Expert Talk
Rewards and Employee Performance
Management Students Seminar
#️⃣ Hashtags
#ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #ManagementSeminar #MotivationAndPerformance #NeetikaShrivastava #StudentLearning #SUKMNews


