नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत अनिवार्य इंटर्नशिप को लेकर छात्राओं को स्पष्ट मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा 5 एवं 6 जनवरी 2026 को विशेष इंटर्नशिप सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।
इन सेमीनारों में छात्राओं को विस्तार से बताया जाएगा कि इंटर्नशिप क्यों आवश्यक है, इसे कैसे और कितने दिनों के लिए करना है, किस प्रकार का संस्थान/फील्ड चुना जा सकता है तथा इंटर्नशिप पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट कैसे लिखनी है। सेमीनार का उद्देश्य छात्राओं की सभी शंकाओं का समाधान कर उन्हें इंटर्नशिप के लिए मानसिक व शैक्षणिक रूप से तैयार करना है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार—
-
5 जनवरी को B.Com. एवं B.Sc. बायो साइंस की छात्राओं के लिए सेमीनार आयोजित होगा।
-
6 जनवरी को BBA, BA एवं B.Sc. Computer Science व BCA की छात्राओं को इंटर्नशिप से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि चूँकि इंटर्नशिप पाठ्यक्रम का अनिवार्य भाग है और इसके वाइवा के अंक मुख्य ग्रेडशीट में शामिल होते हैं, इसलिए इन सेमीनारों में छात्राओं की उपस्थिति अत्यंत आवश्यक है। सभी संबंधित संकायों की छात्राओं से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण मार्गदर्शन का लाभ उठाएँ।
यह भी पढ़ें...
Search Keywords
-
Internship Orientation Seminar
-
SUKM Internship Guidance
-
NEP Internship Seminar
-
College Internship Training
-
Internship Report Writing Guidance
#️⃣ Hashtags
#ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #InternshipSeminar #StudentGuidance #NEP2020 #CareerPreparation #SUKMNews



