नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सत्र 2021-22 मे अध्ययनरत B.A./B.Com./B.Sc. पाठ्यक्रम के परीक्षा आवेदन करने हेतु लिंक प्रारम्भ हो गई है। इस हेतु देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने आज दिनांक को अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके प्रभाव मे श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे संचालित बी.ए. हिन्दी साहित्य; बी.कॉम. प्लेन, कंप्यूटर एप्लिकेशन, टेक्सेशन; बी.एससी. प्लेन, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलोजी, सीड टेक्नोलोजी, कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम के परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे।
कब तक कर सकते है परीक्षा आवेदन?
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विद्यार्थियों के लिए फॉर्म जमा होना 2 जून से शुरू हो जाएंगे, जो 15 जून तक जमा किए जा सकते है। फॉर्म सत्यापन की प्रक्रिया 31 मई से प्रारम्भ हो गई है, जिसके लिए समस्त छात्राओं को महाविद्यालय आना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय के आदेशानुसार बिना महाविद्यालय मे उपस्थित हुए फॉर्म सत्यापन नहीं किए जा सकेंगे।
पहली बार महाविद्यालय स्तर पर सत्यापन
नई शिक्षा नीति लागू होने के कारण यह पहली बार हुआ हो रहा है कि महाविद्यालय को प्रत्येक विद्यार्थी के फॉर्म का सत्यापन करना होगा। इसके पहले यह प्रक्रिया विश्वविद्यालय स्तर पर की जाती थी। परंतु नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विविध विषय होने के कारण विश्वविद्यालय ने यह ज़िम्मेदारी महविद्यालय को सौपी है।
MP Online के माध्यम से भरे जा सकेंगे परीक्षा फॉर्म
परीक्षा आवेदन के साथ देना होगी 12वीं की अंकसूची की फोटोकॉपी
MP Online के माध्यम से परीक्षा शुल्क भरने के उपरांत निकालने वाली रसीद (फॉर्म) को महाविद्यालय मे जमा करना होगा। उक्त रसीद के साथ 12वीं की अंकसूची की फोटोकॉपी भी देनी होगी।
TC/Migration के बिना नहीं किए जा सकेगा परीक्षा आवेदन सत्यापन
जिन विद्यार्थियों ने अब तक TC/Migration जमा नहीं किए है, उनके लिए यह उत्तम अवसर है। वे अपने मूल TC/Migration जमा करवा सकते है। जमा करवाने के पश्चात ही परीक्षा आवेदन सत्यापित किया जा सकेगा अन्यथा विद्यार्थी स्वयं जवाबदार होंगे।
अधिकृत लिंक
विश्वविद्यालय अधिसूचना : https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/exam_notices/05-31-2022_1232pm28828.pdf