हर छात्रा को जरूरी है SIS रजिस्ट्रेशन करवाना; SIS क्या है और क्यो है?

0


देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों से संबन्धित समस्त गतिविधियां (जैसे- नामांकन, परीक्षा फॉर्म, रिजल्ट, डिग्री के लिए आवेदन, माइग्रेशन के लिए आवेदन, रिचेकिंग-व्यू आन्सर बूक के लिए आवेदन, इत्यादि) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस व मध्य प्रदेश शासन के संयुक्त उपक्रम MP Online के माध्यम से संचालित की जाती है। SIS भी इसी तरह की एक गतिविधि है। 

क्या है SIS?

SIS अर्थात स्टूडेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम (Student Information System). जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है - विद्यार्थियों की जानकारी से संबन्धित सिस्टम। अर्थात विश्वविद्यालय से नामांकित प्रत्येक छात्र को अपनी जानकारी नामांकन नंबर सहित विश्वविद्यालय के SIS मॉड्यूल मे दर्ज करना आवश्यक होता है। 

क्यों है SIS?

SIS रजिस्टर्ड होने के पश्चात छात्र कभी भी लॉगिन करके अपने रिजल्ट, फॉर्म्स इत्यादि एक जगह पर देख सकते है और विशेष बात यह कि यदि किसी विद्यार्थी ने SIS रजिस्टर नही किया है, तो वह विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन रिजल्ट जारी करने के बाद नहीं देख पाता है। उसे केवल एक बार SIS रजिस्टर करवाना आवश्यक होता है। 

कैसे होता है SIS?

SIS रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न 4 स्टेप्स करना होती है: 


Step 1 : SIS रजिस्टर्ड करने के लिए विद्यार्थी को DAVV के MP Online पोर्टल पर जाकर Register SIS के ऑप्शन का चयन करना होता है। 

Step 2 : तत्पश्चात अपना नामांकन क्रमांक (Enrollment Number) एवं जन्म तिथि (Date of Birth) इनपुट करें। 

Step 3 : अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number), ब्लड ग्रुप (Blood Group), ई-मेल आईडी (E-mail ID) दर्ज कर पासवर्ड (Password) जनरेट करें। 

Step 4 : निर्धारित शुल्क का भुगतान (Payment) करें।  

उक्त प्रक्रिया विद्यार्थी अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते है अथवा नजदीकी MP Online कियोस्क से भी करवा सकते है। महाविद्यालयीन छात्राएँ यह रजिस्ट्रेशन महाविद्यालय कार्यालय से भी करवा सकती है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top