देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने एमए, एम.कॉम., एम.एससी. (माइक्रो, जुलाजी, केमिस्ट्री) के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फार्म जारी किए है, जिसकी अंतिम तिथि 30 मई 2022 है। फॉर्म पूर्वानुसार एमपी ऑनलाइन के पोर्टल से ही भरे जाएंगे।
जारी अधिसूचना के अनुसार स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएँ जून के दूसरे सप्ताह मे प्रस्तावित है।
ज्ञात हो कि एम.एससी. (कम्प्युटर साइंस) के परीक्षा फॉर्म पूर्व मे ही जारी कर दिये गए है।
आधिकारिक विस्तृत अधिसूचना https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/exam_notices/05-18-2022_0624pm59520.pdf पर देखी जा सकती है।