महाविद्यालय ने किया इंदौर बायोटेक इनपुट्स एंड रिसर्च प्रा. लि. कंपनी के साथ MOU साइन; बायो ग्रुप की छात्राओं को होगा फायदा

0

श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय ने आज इंदौर की प्रतिष्ठित कंपनी इंदौर बायोटेक इनपुट्स एंड रिसर्च प्रायवेट लिमिटेड के साथ MOU साइन किया है, जिससे भविष्य मे महाविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कर रही बायो साइंस स्ट्रीम यथा- माइक्रो, बायोटेक, सीड टेक्नोलोजी की छात्राओ को लाभ मिलेगा। 

स्टूडेंट्स को होगा यह फायदा

MOU के अंतर्गत छात्राएँ उक्त कंपनी मे जाकर परियोजना कार्य, इंटर्नशिप, रिसर्च वर्क के साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकती है। महाविद्यालय से MOU होने के कारण छात्राओ को न्यूनतम शुल्क मे लर्निंग का अवसर मिलेगा। 

उक्त MOU का उद्देश्य अनुसंधान और शैक्षिक कार्यक्रमों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करना; उपलब्ध शिक्षण सामग्री का आदान-प्रदान करना; समय-समय पर यूजी और पीजी के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर महाविद्यालयीन छात्राओं को योग्यता के आधार पर प्राथमिकता प्रदान करना है। जिससे आने वाले समय मे महाविद्यालयीन छात्राओं को फायदा मिलेगा। 

आज दोनों संस्थाओं ने किया साइन 


बायो साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक निधि पाल ने बताया कि लगभग एक माह से उक्त कंपनी से चर्चा चल रही थी, जो आज MOU के रूप मे सफल सिद्ध हुई है। महाविद्यालय की ओर से प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ तथा कंपनी की ओर से रिसर्च एंड डेव्लपमेंट हेड डॉ. सुप्रिया रत्नपारखे ने आगामी दो वर्षो के लिए MOU को हस्ताक्षरित कर संपादित किया। 

इस दौरान महाविद्यालय की बायो साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापकगण - डॉ. अर्चना शर्मा, निधि पाल, विनीता चौपडा उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top