महाविद्यालय मे दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम मे सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रारम्भ

0

श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट, रंगवासा (राऊ) द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे सत्र 2022-23 के लिए दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम मे प्रवेश प्रारम्भ हो गए है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा श्री उमिया कन्या महाविद्यालय को बी.एड. पाठ्यक्रम सत्र 2022-23 से प्रारम्भ करने की अनुमति पूर्व मे ही प्रदान की जा चुकी है, जबकि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा 29 अप्रेल को निरीक्षण प्रक्रिया पूर्ण कर उक्त कोर्स हेतु सशर्त अनुमति प्रदान कर दी गई है। 

100 सीटो की अनुमति के साथ महाविद्यालय मे प्रारम्भ हो रहा है 'Department of Education'

NCTE द्वारा श्री उमिया कन्या महाविद्यालय को सत्र 2022-23 से दो वर्षीय B.Ed. हेतु 100 सीटो की अनुमति प्रदान की गई है। महाविद्यालय मे B.Ed. कोर्स का संचालन डिपार्टमेंट ऑफ एज्यूकेशन के माध्यम से किया जाएगा। 

ज्ञात हो कि महाविद्यालय मे वर्तमान मे डिपार्टमेंट ऑफ आर्ट्स, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ बायो-साइंस, डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस के माध्यम से विविध कोर्सेस का संचालन किया जा रहा है। 

देश के भविष्य को राह दिखाने वाले शिक्षक अब हमारे महाविद्यालय से तैयार होंगे

श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मुकाती ने महाविद्यालय संचालन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह माँ उमिया का आशीर्वाद है कि देश के भविष्य को सही मार्ग दिखाने वाले शिक्षक अब हमारे महाविद्यालय से तैयार होंगे। यह कन्या शिक्षा की ओर एक नई उपलब्धि है। 

इस अवसर पर श्री मुकाती ने महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ सदस्यो को बधाई दी। 

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। बी.एड. मे प्रवेश हेतु इच्छुक छात्राएँ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ऑनलाइन काउन्सलिन्ग मे सम्मिलित होकर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय, रंगवासा (राऊ), इंदौर को प्रथम वरीयता प्रदान कर प्रवेश पा सकते है। काउन्सलिंग https://hed.mponline.gov.in/portal/services/HED/HomeCouns.aspx पोर्टल के माध्यम से संचालित हो रही है। 

यह है काउन्सलिन्ग की समय सारिणी 

विभाग द्वारा जारी आधिकारिक समय - सारिणी https://hed.mponline.gov.in/Quick%20Links/HED_DOC/NCTE_Time_Table.pdf पर देखी जा सकती है। तीन चरणों मे होने वाली काउन्सलिन्ग का प्रथम चरण अभी चल रहा है, जिसमे 21 मई तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकते है। तत्पश्चात द्वितीय चरण मे 26 मई से रजिस्ट्रेशन पुनः किये जा सकेंगे। 

यह है काउन्सलिन्ग की Step by Step प्रक्रिया 


शासन के नियमानुसार होगी फीस 

महाविद्यालय मे संचालित समस्त पाठ्यक्रमों की फीस ट्रस्ट के निर्देशानुसार महाविद्यालय संचालन समिति तय करती है परंतु बी.एड. पाठ्यक्रम की फीस शासन के नियमानुसार प्रवेश एवं शुल्क विनियामक आयोग मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा तय की जाएगी, जो महाविद्यालय पर बंधनकारी होगी। 

महाविद्यालय के प्रवेश विभाग से ले सकते है जानकारी 

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे दो वर्षीय बी.एड. कोर्स मे प्रवेश की इच्छुक छात्राएँ महाविद्यालय के प्रवेश विभाग से स्वयं उपस्थित होकर अथवा प्रवेश प्रभारी श्री सुनील कुमार गुप्ता से 8982220800 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकती है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top