सोमवार से भरे जा सकेंगे MA/M.Com./M.Sc. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म; अंतिम तिथि 30 मई

0


देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा 18 मई को स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन संबंधी अधिसूचना जारी कर 30 मई अंतिम तिथि घोषित की गई थी। परंतु महाविद्यालय स्तर पर द्वितीय सेमेस्टर के पेपर सेट क्रिएट ही नही हो पा रहे थे। जबकि चतुर्थ सेमेस्टर के फॉर्म अप्रूव करते समय एरर आ रही थी। छात्राएँ 19 मई से परीक्षा फॉर्म भरने के लिए परेशान हो रही थी। 

छात्राओं की समस्या को ध्यान मे रखते हुए प्राचार्या डॉ. छाजेड ने विश्वविद्यालय आई.टी. सेल को उक्त परेशानी से अवगत करवाया। तदुपरान्त विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार से व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का आश्वासन दिया है। यदि सब कुछ सही रहा तो सोमवार 23 मई को लगभग 10 बजे बाद MA/M.Com./M.Sc. (Micro, Zoology, Chemistry) द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन किए जा सकेंगे। 

ज्ञात हो कि M.Sc. (Computer Science) के चतुर्थ सेमेस्टर के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 मई थी। अब 24 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकेंगे। श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे अध्ययनरत उक्त कक्षा की लगभग सभी छात्राओ ने परीक्षा फॉर्म भर दिये है। केवल दो छात्राओं के आवेदन शेष है, जिसकी सूचना कक्षाध्यापक द्वारा छात्राओं को दे दी गई है। 

परीक्षाएँ जून मे 

स्नातकोत्तर के उक्त पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म जमा होने के पश्चात संभावना है कि इनकी मुख्य परीक्षाएँ जून के दूसरे सप्ताह से विश्वविद्यालय द्वारा ली जाये क्योकि दिनांक 18 मई को परीक्षा फॉर्म हेतु जारी अधिसूचना मे भी विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षाएँ जून के दूसरे सप्ताह मे होने की संभावना बताई है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top