देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने विद्यार्थीयों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान मे रखते हुए पिछले दो दिनों मे बी.कॉम. व बी.एससी. अंतिम वर्ष के रिजल्ट जारी कर दिये है। रिजल्ट का तय समय पर आना उन छात्राओं के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जिन्हे आगामी शैक्षणिक सत्र मे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों मे एडमिशन लेना है।
महाविद्यालय मे चल रहे है MA/M.Com/M.Sc. मे एडमिशन
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे संचालित MA हिन्दी साहित्य, M.Com, M.Sc.Micro, M.Sc. Zoology, M.Sc. Chemistry, M.Sc. Computer Science तथा PG Diploma in Fashion Designing मे प्रवेश लेने की इच्छुक छात्राओं हेतु उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार काउन्सलिन्ग का प्रथम चरण चल रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित है। चूंकि यह काउन्सलिन्ग का प्रथम चरण है, अतएव छात्राओं को रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपए की छूट प्रदान की गई है।
रिजल्ट के बाद नहीं देना होगा घोषणा-पत्र
ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष का रिजल्ट नहीं आने पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम व द्वितीय वर्ष के रिजल्ट के आधार पर प्रवेश की व्यवस्था दी गई थी। इस हेतु छात्रा को रिजल्ट के संबंध मे एक घोषणा पत्र देना होता था। पर अब रिजल्ट आने के बाद सीधे तृतीय वर्ष की मार्कशीट से ही काम हो जाएगा।
दो वर्षीय B.Ed. पाठ्यक्रम मे भी चल रहे है एडमिशन
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे सत्र 2022-23 से B.Ed. पाठ्यक्रम प्रारम्भ हो रहा है, जिसकी काउन्सलिन्ग भी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार https://hed.mponline.gov.in/portal/services/HED/HomeCouns.aspx पोर्टल पर चल रही है। काउन्सलिन्ग का प्रथम चरण समाप्त हो गया है। 26 मई से काउन्सलिन्ग का दूसरा चरण प्रारम्भ हो गया है, जो 1 जून तक चलेगा। चोईस फिलिंग के दौरान महाविद्यालय
Institute Code - 2281
SHRI UMIYA KANYA MAHAVIDYALAYA RUN BY SHRI AMBIKA PATIDAR SAMAJ DHARMIK AND PARMARTHIK TRUST