क्या आप महाविद्यालय की मीडिया सेल से जुड़ना चाहते है ?

0

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय इंदौर ही नहीं पूरे प्रदेश का पहला महाविद्यालय है, जिसने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल www.sukm.in लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से महाविद्यालय मे होने वाली समस्त गतिविधियों, महाविद्यालय स्तरीय सूचनाएं, विश्वविद्यालय परीक्षा की सूचनाएं, रिजल्ट, इत्यादि हर छोटी बड़ी जानकारी छात्राओं तथा स्टेकहोल्डर्स तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। 


अभी तक उक्त पोर्टल को महाविद्यालय स्तर पर आद्यदित किया जा रहा है। पर अब अद्यतन कार्य से छात्राओं को जोड़ने हेतु मीडिया सेल के गठन की योजना बनाई गई है। इस हेतु महाविद्यालय द्वारा सूचना भी जारी कर दी गई है।

दिनांक 18 अगस्त को जारी सूचना क्रमांक 25/2022 

महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्राओं को सूचित किया जाता है कि, महाविद्यालय के अधिकृत न्यूज पोर्टल www.sukm.in हेतु मीडिया सेल का गठन किया जा रहा है। उक्त सेल में मात्र 20 छात्राओं का ही चयन किया जावेगा, जो भी छात्राएं मीडिया सेल से जुड़ना चाहती है, वे कक्ष क्रं. जी-18 में अथवा प्राचार्या कक्ष में सम्पर्क करें। उक्त सेल से जुड़ने पर छात्राओं की लेखन शैली, विषयों को समझने एवं उसकी विविध तरीकों से प्रस्तुतिकरण की प्रतिभा का उन्नयन होगा। सेल से जुड़ी समस्त छात्राओं को सत्र के अंत में प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएंगे। 

ऑनलाइन न्यूज पोर्टल की कार्यप्रणाली से अवगत होंगी छात्राएं 

इस सेल से जुड़कर छात्राओं में खबर कैसे बनती है? किसी विषय को खबर कैसे बनाया जा सकता है? शब्दों के माध्यम से किसी सूचना अथवा कार्यवाही का प्रस्तुतीकरण जैसी बारीक से बारीक चीजों की समझ विकसित होगी। वही ऑनलाइन पोर्टल पर पोस्टिंग के तरीके भी सीखने का अवसर मिलेगा। 

लेखन शैली होगी विकसित 

अगर बात लेखन शैली को विकसित करने की है तो कुछ छोटी-छोटी बातें जो बहुत कारगर साबित होती है। अगर आप अपनी लेखन शैली विकसित करना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा पढ़ना व सुनना होगा। जब आप सेल के सदस्यों के बैठकर किसी खबर को डिस्कस करेंगे तो बहुत ही ज्यादा फायदा होगा। आपकी समझ बढ़ेगी। आपका अपना एक विचार बनेगा। आपके पास शब्द भंडार बढ़ेगा। अलग-अलग चीजों को समझने जानने का मौका मिलेगा और जब आप लिखना शुरू करते हैं तो उन सब का प्रभाव आपकी लेखनी पर पड़ता है और आप बेहतर लिखते हैं। लगातार लिखने रहने से भी लेखन शैली विकसित होती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top